प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन सीमा विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ‘जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। हमें गर्व होना चाहिए कि हमारे जवान मारते हुए मरे हैं।’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह बयान तब आया है जब वो कोरोना संक्रमण पर मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान शहीद जवानों के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम अपने पड़ोसी के साथ मिलकर काम करते हैं। हम किसी को उकसाते नहीं है। जहाँ भी रहता है मतभेद रहते हैं हम उसे विवाद नहीं बनाते। लेकिन भारत की अखण्डता से और संप्रभुता से कोई समझौता नहीं होगा।

इसके पहले विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री से सवाल पूछ रहा था कि आखिर क्यूँ प्रधानमंत्री इस मसले पर कुछ नहीं बोल रहें हैं।
गौरतलब है कि पिछले दो महीने से चीनी सीमा पर विवाद की खबरें लगातार आ रही थी लेकिन 15 और 16 जून की हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद से ही सीमा पर तनाव और बढ़ गया है।