भारत चीन विवाद पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक 19 जून की शाम 5 बजे होगी। यह बैठक ऐसे समय बुलाई जा रही है जब दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है वहीं 20 भारतीय जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद मंगलवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ CDS बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की थी जिसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री से बातचीत की।