RJD नेता और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने चीनी सैनिकों के साथ झड़प में भारतीय सैनिकों की शहादत पर शोक प्रकट करते करते हुए ट्वीट किया “चीन के साथ झड़प में हमारे देश के 20 जवानों की शहादत वाली खबर हर भारतीयों के दिल पर गहरी चोट का काम कर रही है। 56 इंच वाले का पता नहीं..!सैनिकों की शहादत को @RJDforIndia परिवार की ओर से शत-शत प्रणाम। ” इसके बाद एक और ट्वीट तेजप्रताप यादव ने किया जिसमें वो प्रधानमंत्री पर तंज कसते नजर आ रहें हैं। तेज प्रताप यादव ने लिखा “आपका तो “खून” भी फर्जी निकला जी, अभी तक “खौलने” की खबर नहीं आई..!!”
आपका तो "खून" भी फर्जी निकला जी, अभी तक "खौलने" की खबर नहीं आई..!!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 17, 2020
भारत चीन विवाद पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक 19 जून की शाम 5 बजे होगी। यह बैठक ऐसे समय बुलाई जा रही है जब दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है वहीं 20 भारतीय जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद मंगलवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ CDS बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की थी जिसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री से बातचीत की।