प्रतीकात्मक तस्वीर

शांभवी शुक्ला

कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रमुख शहरों में पावन दिया बढ़ा दी गई हैं।पंजाब के प्रमुख शहर जालंधर लुधियाना और पटियाला में तीन के तहत पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं। इसके अलावा पंजाब में अनलॉक फ्री के दौरान भी नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक लोगों के आवागमन पर रोक लगा रहेगा।अनलॉक 3 के नए प्रावधान के अनुसार दुकानें और शॉपिंग मॉल रात 8:00 बजे तक खुले रहेंगे। वही होटल और रेस्टोरेंट रात 9:00 बजे तक खुले रहेंगे।पंजाब में शराब की दुकान है रात के 9:00 बजे तक खुली रहेगी इसके बाद सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा। इसके अलावा हमेशा की तरह रविवार को पूर्ण लॉकडाउन जारी रहेगा। यह नए प्रावधान आज रात 9:00 बजे से लागू हो जाएंगे।

भारत में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। आज फिर रिकॉर्ड 61537 नए मामले सामने आए। यह लगातार दसवां दिन था जब 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 2088611 हो गई है। जिसमें 1427005 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। इस प्रकार से देश में अब तक 619088 एक्टिव मामले हैं।