कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक ग्राफिक्स शेयर किया। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में लॉक डाउन पूरी तरह से फेल साबित हुआ। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जो ग्राफ शेयर किया है उसमें 4 देशों की हालत बताई है की लॉकडाउन के पहले उन 4 देशों की हालत कैसी थी और लॉक डाउन के बाद हालत ठीक होती नजर आ रही है।
इस ग्राफ में स्पेन, जर्मनी, यूके और इटली की परिस्थिति दिखाई है।
उनका कहना है कि चारों देशों में लॉक़ डाउन के बाद संक्रमण की गति कम हुई है, जबकि भारत में इसका विपरीत हुआ है यहां लॉक डाउन तब खोला जा रहा है जब संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत दुनिया में भर में दूसरे नंबर की आबादी में आता है जिसमें हर 13 दिन में कोरोना संक्रमण की संख्या दुगनी हो रही है।
दरअसल, ऐसा राहुल गांधी ने इसलिए लिखा है क्योंकि उन्हें जिन देशों का ग्राफ शेयर किया है वहां लॉकडाउन की घोषणा तब की गई जब कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे थे और अनलॉक का फैसला तब लिया गया जब उस देश में कोरोना केस आने कम हो गए। लेकिन भारत में अनलॉक का फैसला तब लिया गया है जब कोरोना के केस हर दिन बढ़ते जा रहे हैं।