कांग्रेस शुरू से ही एक मजबूत विपक्ष के रूप में केंद्र सरकार को घेरती आई है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समय-समय पर केंद्र सरकार और उनकी नीतियों पर चर्चा करती आई है। 2020 के शुरआत से लेकर अब तक भारत को कोरोना वायरस, आर्थिक स्थिति व भारत-चीन जैसे मुद्दे के साथ कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। इस बीच राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने कोरोना काल में एक से एक ख्याली पुलाव पकाएं है साथ ही उन्होंने इसमें लॉकडाउन से लेकर आत्मनिर्भर भारत पैकेज तक के मुद्दों को उठाया।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “कोरोनाकाल में भाजपा ने एक से एक ख्याली पुलाव पकाएं। 21 दिन में कोरोना को हरायेंगे, आरोग्य सेतु एप्प सुरक्षा करेगा, 20 लाख करोड़ का पैकेज, आत्मनिर्भर बनो व सीमा में कोई नहीं घुसेगा, स्थिति संभली हुई है”
ट्वीट के अंत में उन्होंने पीएम केयर्स फंड पर निशाना साधते हुए कहा, “लेकिन एक सच भी था- आपदा में अवसर”