अविनाश पाण्डेय (कांग्रेस राजस्थान प्रभारी)

आज सुबह 10 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक जयपुर में होनी है। लेकिन उससे पहले कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “हम सचिन पायलट को दूसरा मौका देना चाहते हैं। उनसे आज की बैठक में सम्मिलित होने के लिए कहा गया है। मुझे उम्मीद है कि सभी विधायक अपना विश्वास नेतृत्व के प्रति प्रकट करेंगे। हम सभी राजस्थान के विकास के काम करेंगे जिसके लिए जनता ने हमें चुना है।”

इससे पहले कल हुए कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट और समर्थक विधायक नहीं पहुंचे थे। जिसके बाद उन्हें मनाने की बहुत कोशिश हुई लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हुए। वही अशोक गहलोत ने कल विधायक दल की बैठक के बाद अपने समर्थक विधायकों को एक रिजार्ट में भेज दिया है। जबकि सचिन पायलट गुट के विधायक राज्य की राजधानी जयपुर से कोसों दूर हैं।

पूरे घटनाक्रम पर भारतीय जनता पार्टी ने अशोक गहलोत सरकार के अल्पमत में होने का दावा किया है। यही आरोप सचिन पायलट गुट भी कल से लगा रहा है। जबकि अशोक गहलोत का कहना है की उन्हें 109 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

राजस्थान विधानसभा की मौजूदा स्थिति,कुल सीटें: 200
कांग्रेस-107,भाजपा-72,निर्दलीय-13,आरएलपी-3,बीटीपी-2,लेफ्ट-2,आरएलडी-1