राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री को कल उनके समर्थकों सहित पद से हटा दिया गया था। जिसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि सचिन पायलट BJP ज्वाइन कर सकते हैं। लेकिन इंडिया टुडे को दिए एक इन्टरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं किसी भी हालात में भाजपा ज्वाइन नहीं करूंगा। यह बात 100 बार मैं कह चुका हूँ। इसके अलावा उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की खबरों को निराधार बताया है। उन्होंने इंडिया टुडे से कहा कि मैं पिछले 6 महीने से ज्योतिरादित्य सिंधिया से नहीं मिला हूँ। यह सभी खबर कुछ लोगों का मानसिक जहर है।
इसके पहले कल सचिन पायलट और उनके समर्थक मंत्रियों पर कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई किया। जहां सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री पद और राजस्थान अध्यक्ष पद से हटाया वहीं उनके समर्थक मंत्रियों को भी मंत्री मंडल से मुक्त कर दिया गया।
इस पूरे प्रकरण के बाद उम्मीद है कि आज सचिन पायलट प्रेस से मुखातिब होंगे। और अपने पत्ते खोल सकते हैं। अभी तक पूरे मसले पर सचिन पायलट गुट सामने आकर कुछ नहीं बोल रहा है। वहीं राज्य की मुख्य विपक्षी दल भाजपा सभी मसले पर एक तरह से मौन है। और इसे कांग्रेस की अन्दरूनी मामला कह कर खुद को अलग कर रही है।