रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से जम्मू में सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा बनाए गए 6 नए पुलों का उदघाटन किया। ये 6 पुल लगभग 43 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए हैं।
उद्घाटन के वक्त क्या कुछ बोले राजनाथ सिंह
• आज, BRO द्वारा बनाए गए, 06 पुलों के digital उद्घाटन के अवसर पर, (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से) आप सभी के बीच उपस्थित होने पर मुझे बड़ी खुशी हो रही है। मैं स्थानीय लोगों सहित, सभी देशवासियों को बधाई देता हूँ, और इन पुलों को आप सभी को समर्पित करता हूँ।
• जिस दौर में दुनिया दूरी बनाए रखने पर जोर दे रही हो, एक दूसरे से अलग-थलग रह रही हो, ऐसे दौर में लोगों को ‘जोड़ने वाले’ इन पुलों का उद्घाटन करना एक सुखद अनुभव की बात है। इस महत्वपूर्ण कार्य को बड़ी कुशलता के साथ, पूरा करने पर मैं Border Road Organization को बधाई देना चाहूँगा।
• BRO दूर-दराज़ के इलाकों में infrastructure के निर्माण में आगे रहा है। अपनी इसी ज़िम्मेदारी को जारी रखते हुए, BRO ने जम्मू–कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए 160 मीटर लंबा Tarnah I, और 300 मीटर लंबा Tarnah II पुल का निर्माण कार्य पूरा किया है।
• इसी के साथ आज पलवान पुल, घोड़ावाला पुल, पहाड़ीवाला पुल और पनीयाली पुल जैसे चार और पुलों का भी उद्घाटन किया जा रहा है। इसके लिए मैं आप सब की सराहना करता हूँ।
• देश के सीमावर्ती इलाकों में सड़कों और पुलों का लगातार निर्माण, आप लोगों की प्रतिबद्धता, और सरकार के remote areas में पहुँचने के प्रयास को पूर्ण करता है। सड़कें किसी भी राष्ट्र की जीवन रेखा होती हैं।
• सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कें न केवल strategic strengths होती हैं, बल्कि दूरदराज़ के क्षेत्रों को mainstream के साथ जोड़ने का भी कार्य करती हैं। इस तरह खाद्य आपूर्ति, सशस्त्र बलों की strategic आवश्यकता हो या अन्य विकास के काम, ये सभी connectivity से ही संभव हो पाते हैं।
• मैं समझता हूँ कि सुदूर क्षेत्रों के विकास में ही देश का भी विकास छुपा हुआ है। ठीक वैसे ही, जैसे किसी पहिये की धुरी, यानी उसका केंद्र तभी आगे बढ़ पाता है जब उसकी परिधि (Perimeter) आगे बढ़ती है। इस तरह देश के सर्वांगीण विकास में आप लोगों का बहुत अहम योगदान है।
• मुझे बताया गया है कि यहाँ के स्थानीय लोगों को बारिश के मौसम में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उन्हें NH-44 (Jammu-Pathankot Road) के सहारे अपना रास्ता तय करना पड़ता था।
• यह रास्ता लंबा तो पड़ता ही था, साथ ही समय और ईंधन का भी नुकसान होता था। इन पुलों के बनने से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी और समय पड़ने पर सेना के काफ़िले तेजी से बढ़ सकेंगे। 217 गावों के लगभग 4 लाख लोगों को इस सड़क एवं पुलों के निर्माण से सीधा फायदा होगा।
• मुझे यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि इन पुलों का निर्माण दुश्मनों द्वारा निरंतर सीमा पार गोलीबारी के बाबजूद समय पर पूरा कर लिया गया है।
• मैं यह विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि जितनी मुस्तैदी के साथ, आप देश के लिए काम करते हैं उतनी ही मुस्तैदी के साथ यह सरकार आप लोगों के लिए काम करने का प्रयास करती है। हमारा प्रयास रहा है कि हम देश के विकास में जी-जान से लगे संगठनों को अधिक सुविधा और आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराएं।
• मुझे जानकार ख़ुशी हुई कि BRO द्वारा नवीनतम तकनीकों और अत्याधुनिक उपकरणों के प्रयोग से, पिछले दो वर्षों के दौरान, 2200 किलोमीटर से अधिक सड़कों की cutting, लगभग 4200 किलोमीटर की सड़कों की Surfacing और लगभग 5800 मीटर स्थायी पुलों का निर्माण किया गया है।
• हमारी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि strategic roads के निर्माण के लिए BRO को पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जाए। COVID-19 महामारी के बावजूद हम BRO के संसाधनों में कमी नहीं आने देंगेंI साथ ही मंत्रालय के द्वारा BRO के इंजीनियरों और कार्मिको कि सुविधा का भी ध्यान रखा जाएगा।
• हमारी सरकार की जम्मू-कश्मीर के विकास में गहरी दिलचस्पी है।जम्मू-कश्मीर और Armed forces के लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, कई अन्य विकास कार्य भी pipeline में हैं, जिन्हें उचित समय में घोषित किया जाएगा। Jammu क्षेत्र में इस समय लगभग 1000 KM लम्बी सड़कें निर्माणाधीन हैं।
• मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूं। मुझे यकीन है कि आधुनिक सड़कों और पुलों के निर्माण से क्षेत्र में समृद्धि आएगीI हमारी सरकार हमारी सीमाओं पर बुनियादी ढांचें को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जाएंगे।