शुक्रवार को देश के आठ राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गयी। इन 19 राज्यसभा सीटों के लिए सुबह नौ से शाम पांच बजे तक मतदान जारी रहेगा।
हालांकि, पहले 24 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना था। इसमें 10 राज्यों की सीटें होनी थी। लेकिन 2 राज्य ऐसे हैं जहां पांच सीटों पर बिना विरोध के ही उम्मीदवारों का चयन हो गया है, इसलिए अब 19 सीटों पर वोटिंग हो रही है।
कोरोना वायरस और सभी की सुरक्षा को देखते हुए सेनिटाइज़ेशन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

राजस्थान की अगर बात करें तो, राज्यसभा की तीन सीटें हैं जिसमें कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही अपने 2-2 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। आंध्र प्रदेश में 4 सीटे हैं और पांच उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। झारखंड में राज्यसभा की 2 सीटों पर 3 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। यहां जेएमएम, बीजेपी और कांग्रेस तीनों पार्टियों ने एक- एक उम्मीदवार मैदान में उतारा है।
मतदान प्रक्रिया के शुरू होते ही सभी अपना-अपना वोट डालने के लिए जा रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राज्यसभा चुनाव के लिए अपना मतदान किया।

पीपीई किट पहनकर देने आये वोट:
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए एक विधायक अपना वोट डालने के लिए पीपीई किट पहनकर आये।

एम्बुलेंस में देने आए वोट:

गुजरात में भाजपा विधायक केसरी सिंह जेसंगभाई सोलंकी एंबुलेंस में अपना वोट देने पहुंचे। कुछ दिनों से स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।