देशभर में कोरोना वायरस के मामलें लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आंकड़ें जारी किए गए। देश में पिछले 24 घंटे में 13,586 नए मामले सामने आए हैं और 336 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मामलों की अब कुल संख्या बढ़कर 3,80,532 हो गई है। जिनमें से 1,63,248 ऐसे मामलें हैं जो एक्टिव हैं, 2,04,711 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 12,573 हो चुकी है।

गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि ‘कमिटी ने 24000-25000 रुपये, 34000-43000 और 44000-54000 रुपये के वर्तमान शुल्क को हटाकर सभी अस्पतालों के लिए आइसोलेशन बिस्तर, बिना वेंटिलेटर आईसीयू बिस्तर और वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बिस्तर (पीपीई छोड़कर) 8000-10000, 13000-15000 और 15000-18000 रुपये करने की सिफारिश की है।