भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) आज CBI की विशेष अदालत के सामने अपना बयान दर्ज कराएंगे। कोरोना के कारण लखनऊ जाने के बजाए वो दिल्ली से विडियो कांफ्रेंसिग के जरिए यह बयान दर्ज कराएंगे।
इसके पहले उतर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) अदालत के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कर चुके हैं। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी 24 जुलाई को अपना बयान दर्ज कराएंगे।बाबरी विध्वंस मामले में भाजपा के कई नेताओं के खिलाफ केस चल रहा है।
5 अगस्त को जन्मभूमि शिलान्यास
राम जन्मभूमि (Ram Janmbhoomi) शिलान्यास का कार्यक्रम 5 अगस्त को निर्धारित किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कुल 200 लोगों सम्मिलित होने की बात कही जा रही है।
इसके पहले यह शिलान्यास नवरात्रि में होना था लेकिन कोरोना के संक्रमण के कारण इसे कई बार टाल दिया गया। लेकिन मंदिर निर्माण में हो रही देरी के कारण अब यह फैसला हुआ है कि सोशल डिस्टेसेंसिग के नियमों का पालन करते हुए शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।