स्रोत: ANI

देश में आज स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से आज सातवीं बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित किया है।

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन’ शुरू करने की घोषणा की। माना जा रहा है कि ‘आयुष्मान भारत’ जैसी यह योजना दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी। कोविड-19 महामारी के कारण पीएम मोदी के भाषण में हेल्थ केयर पर ज्यादा जोर रहा।
नेशनल हेल्थ डिजिटल मिशन के तहत पर्सनल मेडिकल रेकॉर्ड, जांच केंद्र, मेडिकल संस्थान और स्टेट मेडिकल काउंसिल को डिजिटाइज करने की योजना है। ताकि दूरदराज के क्षेत्रों में रह रहे लोगों को देश के किसी भी चिकित्सक से जांच हो सके।

योजना का क्या है लक्ष्य

-एक डिजिटल हेल्थ सिस्टिम बनाना और हेल्थ डेटा को मैनेज करना।
-हेल्थ डेटा कलेक्शन की क्वालिटी और प्रसार को बढ़ानाष
-एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करना जहां हेल्थकेयर डेटा की परस्पर उपलब्धता हो।
-पूरे देश के लिए अपडेटेड और सही हेल्थ रिजिस्ट्री को तुरंत तैयार करना।