स्रोत : ANI

कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत आज अपना 74वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आजादी के इस अवसर पर पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीन पर ध्वज फहराया इसके साथ ही मेजर श्वेता पांडे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मदद की।

वह इस साल जून में मास्को में विजय दिवस परेड में एक भारतीय सैन्य टुकड़ी का हिस्सा थीं। मेजर श्वेता पांडे भारतीय सेना के 505 बेस वर्कशॉप से एक ईएमई यानी इलेक्ट्रोनिक एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर की अधिकारी हैं। श्वेता पांडेय साल 2012 में सेना में शामिल हुई थीं।

कम्पयूटर साइंस से किया बीटेक

थलसेना की मेजर श्वेता पांडेय लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल की छात्रा रह चुकीं हैं। श्वेता ने कम्पयूटर साइंस में बीटेक किया हुआ है। इसी साल जून के महीने में रूस के विक्टरी-डे परेड में भी मेजर श्वेता पांडेय ने भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व किया था।

Leave a Reply