उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र के बाद अब बिहार के भागलपुर जिले के नौगछिया में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। प्रवासी मजदूरों को ले जा रही बस ट्रक से टकरा गयी। बताया गया है कि यह बस प्रवासी मजदूरों को दरभंगा से बांका ले जा रही थी। बस पाइप लदे हुए ट्रक से टकरा गई। टक्कर आमने-सामने हुई जिसकी वजह से ट्रक सड़क किनारे खाई में गिर गया। घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक अभी तक मलबे से नौ श्रमिकों के शव निकाले गए हैं जबकि चार लोगों के घायल होने की खबर मिली है।
इन तीनों राज्यों को मिलाकर मंगलवार सुबह 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी है।

महाराष्ट्र में 4 मजदूरों की मौत:

महाराष्ट्र के यवतमाल में एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, 15 मजदूर घायल हो गए है। ये हादसा आज सुबह हुआ। यह बस सोलापुर से झारखंड जा रही थी।

उत्तर प्रदेश में 3 मजदूरों की मौत:

सोमवार की देर रात उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में मजदूरों से भरा एक DCM पलट गया। 3 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। लगभग 17 मजदूर DCM में सवार थे। सभी 12 घायलों का इलाज चल रहा है। ये हादसा झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर हुआ।