अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली भोपाल (Bhopal) से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) एक बार फिर चर्चा में। इस बार उन्होंने कोरोना वायरस (Corona Virus) से मुक्ति के लिए 25 जुलाई से 5 अगस्त तक हनुमान चालीसा का पाठ करने का निवेदन किया है।

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ट्विटर पर अपना एक विडियो साझा करते लिखा “आइए हम सब मिलकर कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए एक आध्यात्मिक प्रयास करें आज 25 से 5 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे अपने घरों में हनुमान चालीसा का 5 बार पाठ करें 5 अगस्त को अनुष्ठान का रामलला की आरती के साथ घरों में दीप जलाकर समापन करें।”

दुनिया भर के वैज्ञानिक इस समय कोरोना की वैक्सीन ढूंढने में लगे हुए हैं और उम्मीद है कि अगले कुछ महीने में यह लोगों को उपलब्ध हो जाएगा।

इसके पहले मोदी के मंत्री राम दास अठावले भी कोरोना से खुद ही को बचाने के लिए ‘गो कोरोना गो’ कहते हुए दिखे थे। जिसे सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर शेयर किया था।