शांभवी शुक्ला
बाटला हाउस एनकाउंटर के (Batla House encounter)नायक रहे शहीद मोहन चंद शर्मा को गैलंट्री अवॉर्ड(gallantry award) से सम्मानित किया गया है। इस घटना को 12 साल बीत चुके हैं। स्वतंत्रता दिवस पर भारत सरकार द्वारा उन्हें यह सम्मान दिया गया है।
शहीद शर्मा दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत थे। इस अवसर पर उनके साथ एनकाउंटर में शामिल टीम को भी गैलंट्री अवॉर्ड से नवाजा गया है।
इसके अलावा आपको बता दें कि शहीद मोहन चंद शर्मा अपने डेंगू से पीड़ित बेटे को अस्पताल में छोड़कर बाटला हाउस एनकाउंटर के लिए निकल गए थे। उनके लिए देश के प्रति उनका दायित्व सबसे पहले था।
शहीद मोहन चंद शर्मा के नाम 35 आतंकवादियों को मारने और 80 आतंकियों को गिरफ्तार करने का रिकॉर्ड है। और वह सबसे ज्यादा गैलंट्री अवॉर्ड पाने की सूची में शामिल हो गए हैं।