सुशांत सिंह राजपूत मामलें की जांच अब सीबीआई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इसका आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के ठीक बाद, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उम्मीद है अब न्याय संगत तरीके से जांच होगी। कोर्ट का फैसला आने के बाद सभी लोग खुश हैं।
It was duty of Bihar Police to probe after complaint, but they didn’t get cooperation in Mumbai. Behaviour meted out to our IPS officer is known to all. With SC verdict, it’s clear what happened wasn’t right. Any political comment in this situation isn’t right: Bihar CM to ANI https://t.co/vwwlKofJkZ
— ANI (@ANI) August 19, 2020
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि, सुशांत के पिता द्वारा जब पटना में एफआईआर दर्ज करवाई गयी इसके बाद से ही सरकार ने बिना समय गंवाए जरूरी कदम उठाए और जो उचित था वह किया। अब पीड़ित परिवार को न्याय मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद जांच करना बिहार पुलिस का कर्तव्य था, लेकिन उन्हें मुंबई में सहयोग नहीं मिला। हमारे आईपीएस अधिकारी के साथ जो व्यवहार किया गया वह सभी को याद है। सर्वोच्च न्यायालय को यह स्पष्ट है कि जो हुआ वह सही नहीं था। इस स्थिति में कोई भी राजनीतिक टिप्पणी सही नहीं है।’
मुख्यमंत्री ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से स्पष्ट होता है कि बिहार पुलिस द्वारा जांच और यहां दर्ज की गई एफआईआर सही थी। सिर्फ सुशांतसिंह राजपूत के परिवार या बिहार के लोग ही नहीं, पूरा देश इस मामले को लेकर चिंतित है। सीबीआई जांच के साथ, लोग भरोसा कर सकते हैं कि न्याय होगा। ये बातें राजनीति के बारे में नहीं हैं, ये न्याय के बारे में हैं। हम न्याय प्रदान करने पर केंद्रित हैं। जो कहा गया, वह सही नहीं था। जांच में अब तेजी आएगी।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर जोर दिया है कि, जो आदेश कोर्ट द्वारा आदेशित किया गया है उसका पालन महाराष्ट्र सरकार करे और इस पूरी जांच में सहयोग करे। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि, यदि आवश्यक हो तो सीबीआई ताजा मामला दर्ज करने के लिए भी स्वतंत्र है।