बालीवुड स्टार संजय दत्त को लेकर चौंकाने वाली खबर आई है। संजय दत्त फेफड़े के कैंसर से जूझ रहें हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उनका कैंसर स्टेज थ्री में चल रहा है। वो इलाज के लिए अमेरिका जा रहें हैं।
कुछ दिन पहले सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उनको लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था। और फिर अगले दिन उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
ट्विटर से उन्होंने संदेश में कहा कि वो कुछ दिन के लिए छुट्टी पर जा रहें हैं। हालांकि अपने पोस्ट में उन्होंने कैंसर का जिक्र नहीं किया है।
संजय दत्त की पत्नी और बच्चे इस समय दुबई में हैं। संजय दत्त के पिता सुनील दत्त जाने माने अभिनेता के साथ कांग्रेस के सांसद रह चुके हैं वहीं उनकी बहन प्रिया दत्त भी संसद सदस्य रह चुकी हैं। खुद संजय दत्त समाजवादी पार्टी के महासचिव रह चुके हैं।