शशांक पाण्डेय
शनिवार सुबह संजय कोठारी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के रूप में शपथ दिलाई । कोठारी हरियाणा कैडर के 1978 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी है। वह राष्ट्रपति के सचिव के रूप भी में भी कार्य कर चुके हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री भी उपस्थित थे। कोरोना संकट को देखते हुए यह कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसेंसिग का विशेष ध्यान रखा गया।
केंद्रीय सतर्कता आयोग भ्रष्टाचारियों पर नजर रखने वाला एक स्वायत्त पद है।