प्रतिकात्मक तस्वीर

 

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के जामिया इस्लामिया मदरसे के शिक्षक मक़बूल अहमद खान का कोरोना टेस्ट पाजिटिव पाया गया । सुल्तानपुर का यह तीसरा कोरोना मरीज है। फरीदीपुर में एल वन हॉस्पिटल में बने क्वारंटाइन सेंटर में उनको शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं शिक्षक के परिवार को सरकारी क्वारंटाइन करने की योजना बनाई जा रही है।

22 अप्रैल को निजामुद्दीन तब्लीगी मरकज में व्यक्तियों की कांटैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर मकबूल खान को जिले के फरीदीपुर क्वारंटाइन सेंटर पर रखा गया था। 23 अप्रैल को मकबूल खान सहित 32 लोंगो का चेकअप कराया गया था जिसमें 14 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। मकबूल खान को छोड़कर अन्य 13 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Leave a Reply