उत्तर प्रदेश में अब हर शनिवार और रविवार को लाकडाउन रहेगा। प्रदेश सरकार ने यह फैसला कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लिया। फिलहाल उत्तर प्रदेश में अभी लाकडाउन चल रहा है जो 13 जून की सुबह 5 बजे तक रहेगा।
नए नियमों के अनुसार शनिवार और रविवार को बाजार बाद रहेंगे लेकिन जरूरी सुविधाओं के लिए छूट जारी रहेगी। केन्द्र सरकार की तरफ से अनलाक-2 में जरूरी छूट दिया गया है। इसके साथ ही राज्य सरकारों को संक्रमण के हिसाब से फैसले लेने की छूट भी रहेगी। जरूरी सुविधाओं की अगर बात करें तो मेडिकल सर्विसेज चालू रहेंगी। फिलहाल प्रदेश में स्कूल और कालेज बंद है।