प्रभुनाथ शुक्ला
भदोही, 30 अगस्त। भदोही जिले के डेरवॉ भवानीपुर निवासी ओंमकार नाथ पाडेंय (73) का निधन हो गया। वह पत्रकार अनंतदेव पाण्डेय के दादा हैं। पाण्डेय एफएमसी मोटर्स में ब्रांच मैनेजर के पद पर थे। असम के गुहाटी में अकास्मिक निधन हो गया। उनका ब्रम्हपुरा भुतनाथ में अतिंम संस्कार किया गया। उनकी अस्थि को रविवार को काशी और उनके पैतृक गाँव डेरवॉ भवानीपुर के माँ शीतला गंगा घाट पर प्रवाहित किया। इस दौरान समाज पत्रकारों और गाँव वालों ने उनके आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजली व्यक्त की है।