प्रशांत मिश्रा
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक कमाल के कलाकार तो हैं ही और उन्होंने अपनी कलाकारी के दम पर लोगों को अपना दीवाना बना रखा है। एक्शन फिल्मों की बात करें या किसी सच्ची घटना पर आधारित फिल्मों हो, अक्षय कुमार अपने फैंस की उम्मीदों पर हर बार खरे उतरते हैं और अब खिलाड़ी कुमार एक बार फिर से अपने फैंस को हैरान करके रख दिया है। दमदार एक्शन करने वाले अक्षय कुमार और खतरों का सामना करने वाले बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) एक साथ अब जल्द ही ‘इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ (Into The Wild With Bear Grylls) में खतरों से खेलते हुए नजर आएंगे। इस बात की जानकारी अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया द्वारा दी है।
अक्षय कुमार द्वारा ‘इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ के टीजर में दोनों ही कलाकार कहीं जंगलों में घूमते तो कहीं रस्सियों से लटकते हुए नजर आ रहे हैं। इस टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि शो का लेवल बिल्कुल ही धमाकेदार और अलग ही तरह का होने वाला है इस वीडियो में अक्षय कुमार के साथ-साथ बेयर ग्रिल्स का अंदाज भी काफी जबरदस्त लग रहा है इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स के इस टीजर को देखकर फैंस में भी काफी एक्साइटमेंट है। लोगों के कमेंट्स को देखकर कहा जा सकता है कि वे बेसब्री से इस शो के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि डिस्कवरी (discovery) के लोकप्रिय शो (man vs wild) के बेयर ग्रिल्स के साथ अक्षय कुमार से पहले रजनीकांत और पीएम नरेंद्र मोदी भी उनके शो का हिस्सा बन चुके हैं। रजनीकांत (Rajinikanth) और बेयर ग्रिल्स के लिए ‘इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ की शूटिंग बांदीपुर टाइगर रिजर्व पार्क में की गई थी। इस शूटिंग के दौरान रजनीकांत के घायल होने की भी कई खबरें सामने आई थीं, हालांकि बाद में खुद बेयर ग्रिल्स ने इस बात पर अपनी सफाई दी थी। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क में बेयर ग्रिल्स के साथ उनकी शो की शूटिंग की गई थी। अब अक्षय कुमार खुद एक खतरों के खिलाड़ी हैं और बेयर ग्रिल्स के साथ उनकी जोड़ी को देखने के लिए दार्शक दीवाने हो रहें है।