उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी के नाम से एक पत्र वायरल हो रहा था। जिसमें वो राजा भैया समेत कई अन्य नेताओं पर किए गए कार्रवाई पर पुलिस से जानकारी मांग रहे थे। लेटर पैड जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा उसके बाद विधायक देवमणि द्विवेदी ने इससे खुद को अलग कर लिया और कहा कि यह पूरा लेटर पैड ही फर्जी है। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के बाद FIR रजिस्टर्ड कर लिया है। विधायक ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा ,’मुझे संदर्भित करते हुए एक फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। मेरा सभी समर्थकों से अनुरोध है कि वह किसी बहकावे में न आएं। ऐसे अफवाहबाजों के विरुद्ध मैं वैधानिक कार्यवाही भी कराने जा रहा हूं।’

शनिवार की सुबह भाजपा विधायक ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,’ब्राह्मण समाज में जन्मा हूं इसलिए ब्राह्मण समाज की आवाज़ उठाना मेरी जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि नैतिक मूल्यों का कर्तव्य भी है, मैं अपने ब्राह्मण और हिन्दू समाज के साथ खड़ा हूं।’