उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी।

गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने घरेलू उड़ानों से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू हो रही हैं। उन्हीने अधिकतम और न्यूनतम किराए का भी जिक्र किया। दिल्ली-मुंबई से 90-120 मिनट की उड़ान का न्यूनतम किराया 3,500 रुपये और अधिकतम किराया 10 हजार रुपए होगा। यह व्यवस्था अगले तीन महीने के लिए रहेगी।

केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हमने एक न्यूनतम और अधिकतम किराया निर्धारित किया है। इसके साथ ही फ्लाइट के रूट को समय के आधार पर 7 कैटेग्री में बांटा गया है पहला 40 मिनट से कम की उड़ान, दूसरी 40-60 मिनट, तीसरी 60-90 मिनट, 90-120 मिनट, 120-150 मिनट, 150-180 मिनट और 180-210 मिनट।

इसके साथ ही रेलवे की तरह ही यहां भी यात्रियों को सेल्फ डिक्लेरेशन या आरोग्य सेतु ऐप के स्टेटस के जरिए यह बताना होगा कि उसमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं। और अगर लक्षण पाए जाते हैं तो उस व्यक्ति को यात्रा की इजाज़त नहीं दी जाएगी।