गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने घरेलू उड़ानों से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू हो रही हैं। उन्हीने अधिकतम और न्यूनतम किराए का भी जिक्र किया। दिल्ली-मुंबई से 90-120 मिनट की उड़ान का न्यूनतम किराया 3,500 रुपये और अधिकतम किराया 10 हजार रुपए होगा। यह व्यवस्था अगले तीन महीने के लिए रहेगी।
Flight routes have been classified into 7 – 1) Flight time less than 40 minutes, 2) 40 – 60 minutes, 3) 60 – 90 minutes, 4) 90 – 120 minutes, 5) 120 – 150 minutes, 6) 150 – 180 minutes, 7) 180 – 210 minutes. All routes within the country fall within these 7: Civil Aviation Min pic.twitter.com/gsVkWinh7F
— ANI (@ANI) May 21, 2020
केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हमने एक न्यूनतम और अधिकतम किराया निर्धारित किया है। इसके साथ ही फ्लाइट के रूट को समय के आधार पर 7 कैटेग्री में बांटा गया है पहला 40 मिनट से कम की उड़ान, दूसरी 40-60 मिनट, तीसरी 60-90 मिनट, 90-120 मिनट, 120-150 मिनट, 150-180 मिनट और 180-210 मिनट।
We’ve set a minimum & a maximum fare. In the case of Delhi, Mumbai the minimum fare would be Rs 3500 for a journey between 90-120 minutes, maximum fare would be Rs 10,000. This is operative for 3 months – till one minute to midnight on 24th August: Civil Aviation Minister HS Puri pic.twitter.com/oOGowbfnle
— ANI (@ANI) May 21, 2020
इसके साथ ही रेलवे की तरह ही यहां भी यात्रियों को सेल्फ डिक्लेरेशन या आरोग्य सेतु ऐप के स्टेटस के जरिए यह बताना होगा कि उसमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं। और अगर लक्षण पाए जाते हैं तो उस व्यक्ति को यात्रा की इजाज़त नहीं दी जाएगी।