पश्चिम बंगाल में आये अम्फान तूफान से 72 लोगों की मौत हो चुकी है। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अम्फान से मरने वालों के परिवार वालों के लिए 2.5 लाख रुपये मुआवजे के रूप में देने का ऐलान किया है। उसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वह पश्चिम बंगाल आकर हालात का जायज़ा लें।

एनडीआरएफ ने भी बताया कि उन्होंने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में 39 आत्म-बचाव और राहत दलों की तैनाती की है। ओडिशा के तटीय इलाकों में 20 और पश्चिम बंगाल में 19 टीमों को तैनात किया गया है। जनसम्पर्क राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने अब तक पांच लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।