स्रोत - ANI

भाजपा नेता राम माधव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “इंदिरा गांधी कहती थी नॉट ए डॉग विल बार्क। उनके हर भाषण में आर एस एस और जनसंघ के कार्यकर्ता विरोध किया करते थे उनको जेल में डाला जाता था। जो अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना द्वारा किए अत्याचारों की आप वीडियोस देखते हो उस से भी बदतर सलूक उनके साथ किया जाता था।”

राम माधव ने यह भी कहा की “आज तो कितनी आजादी है, विपक्ष में बैठकर झूठ बोलो, गाली दो आपका चल रहा है। इस देश में आज कहां इमरजेंसी है। आज ही आजादी का आनंद इसलिए ले पा रहे हैं क्योंकि उस समय हमने तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।”

इससे पहले राम माधव ने कहा था कि भारत- चीन सैन्य संघर्ष को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी पार्टी की राजनीति देश की सेना का मनोबल तोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत-तिब्बत की सीमा पर चीन की जो हरकत है, वह एक राष्ट्रीय समस्या है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ विपक्षी दल, खासकर कांग्रेस, इसमें राजनीति करना चाहती है उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरा विपक्ष दोषी नहीं है। विपक्ष में एनसीपी नेता शरद पवार जैसे लोग भी हैं जो इस समस्या को राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में देखते हैं और मिलकर इसका सामना करने की बात करते हैं।