राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर, ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ क्लब द्वारा आयोजित युग्मित राज्य कर्नाटक के साथ एक दिवसीय राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में उक्त विचार आयोजक महाविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा ने रिसोर्स पर्सन के रूप में व्यक्त किया। उन्होंने आदि शंकराचार्य का उदाहरण देते हुए बताया कि समूचे भारतवर्ष को धार्मिक एवं सांस्कृतिक एकता के सूत्र में बांधने के लिए उन्होंने देश के चार कोनों में चार मठों की स्थापना आठवीं शताब्दी में की थी। प्रोफेसर शर्मा द्वारा उत्तराखंड की धार्मिक एवं सांस्कृतिक यात्राओं कैलाश-मानसरोवर एवं नंदा राजजात यात्रा की परंपरा एवं महत्ता बताई। उन्होंने वहां के लोकपर्व भिटौली, फूलदेई छम्मादेई, घ्यू तर्रार, वट सावित्री, घुघुतिया, हरेला, गंगा दशहरा आदि के विस्तृत स्वरूप को कर्नाटक और उत्तराखंड राज्य के मध्य साझा किया।

डॉ. शर्मा के द्वारा वहां के प्रमुख लोकगीत, लोकनृत्य एवं लोकगाथाओं – जागर, झुमैलो, झोड़ा, चांचरी, छोलिया तथा लोकमेलों गोल्युजी महोत्सव, बग्वाल मेला, कुंभ, चैती, झंडा मेला आदि की सांस्कृतिक विशेषताओं एवं सांस्कृतिक एकता में उनके योगदान को विशेष रूप से रेखांकित किया। कर्नाटक के गवर्नमेंट फर्स्ट ग्रेट कालेज हांगल, हावेरी के प्राचार्य प्रो. मो. शरीफ हांगल ने कर्नाटक की सांस्कृतिक परंपराओं को सविस्तार बताया। कर्नाटक के ही गवर्नमेंट फर्स्ट ग्रेट कालेज आक्की-अलूर, हावेरी के प्राचार्य प्रो. मल्लिकार्जुन एन. कड्डिपुडी ने कर्नाटक की संस्कृति और वहां के प्रसिद्ध सांस्कृतिक स्थानों की जानकारी दी । आयोजक महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अतुल उप्रेती ने स्लाइड के माध्यम से कुंभ मेला, होली, फूलदेई, नंदा राजजात यात्रा आदि का प्रभावी प्रस्तुतीकरण किया।

वेब संवाद संगोष्ठी की संरक्षक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की प्राचार्या प्रो. कमला चन्याल ने उत्तराखंड की समरसता से युक्त संस्कृति का उल्लेख करते हुए कहा कि आज की संगोष्ठी उत्तराखंड और कर्नाटक की सभ्यताओं एवं परंपराओं को जानने समझने के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। वेब संगोष्ठी के आयोजक सचिव एवं ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ क्लब के संयोजक डॉ. बृजेश कुमार जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर दिए। कार्यक्रम गूगल मीट पर आयोजित किया गया जिसमें उत्तराखंड एवं कर्नाटक के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने सहभागिता की। एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के सदस्यों डॉ. दर्शना पंत, डॉ. मनप्रीत सिंह एवं डॉ. एम. सी. जोशी द्वारा कार्यक्रम आयोजन में सहयोग दिया गया।

Leave a Reply