स्रोत: ANI

नवंबर में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं और दोनों ही पार्टियां जोरो शोरों से प्रचार कर रही हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्ल्किन पार्टी से राष्ट्रपति उम्मीदवारी का नामांकन आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया है।
डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि मेरे अमेरिकी साथियों, आज रात तहे दिल और आशाओं से भरपूर होकर मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद का नामांकन स्वीकार करता हूं।’ ट्रम्प ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के आखिरी दिन बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस के ‘साउथ लॉन’ में नामांकन स्वीकार किया।
ट्रम्प ने कहा, ‘‘मैं आज रात आपके समर्थन के साथ यहां खड़ा हूं, पिछले चार शानदार वर्षों में हमने जो असाधारण प्रगति की है। उस पर गर्व है और अगले चार वर्षों में भी हम अमेरिका के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेंगे।”