स्रोत: ANI

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण धारचूला में कहीं घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिला प्रशासन प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर स्थानीय लोगों की मलबे हटाने में मदद कर रहा है। वहां के एसडीएम ने बताया कि “बारिश के कारण सार्वजनिक और निजी संपत्ति का नुकसान हुआ है इसके अलावा जन और पशुओं की हानि हुई है।”

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है लोगों के जीवन और उनकी संपत्ति को बचाना तथा जो मार्ग बंद हुए हैं उसे खोलना। यह सब कार्यवाही लगभग पूरी हो चुकी है। कुछ लोगों के समान मलबे में दबे हुए हैं जिसे मशीनों द्वारा निकाल कर उन्हें दिया जाएगा।