टि्वटर

शांभवी शुक्ला

एटा के रहने वाले युवक राजेश गुप्ता ने खुद को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम का बेटा बता कर परिवार कल्याण एवं शिशु कल्याण राज्य मंत्री अतुल गर्ग को फोन कर नौकरी की सिफारिश की। युवक की बात पर शक होने पर मंत्री के निजी सचिव ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई।शिकायत के बाद हजरतगंज पुलिस ने फोन करने वाले युवक और नौकरी के लिए पैसा देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

हजरतगंज एसीपी अभय कुमार मिश्र ने बताया कि 30 जुलाई को चिकित्सा एवं परिवार कल्याण और मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग के राज्यमंत्री अतुल गर्ग के पास एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने उपमुख्यमंत्री का बेटा बन कर बात की। इसके बाद उसने एटा जिले के स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मचारी सुशील सिंह को स्थाई करने की पैरवी की।

राज्यमंत्री गर्ग के निजी सचिव ने कहा कि कौन आने के बाद मंत्री जी ने व्हाट्सएप पर डिटेल भेजने के लिए युवक को कहा। इसके बाद आरोपी राजेश गुप्ता ने मंत्री को दोबारा फोन कर व्हाट्सएप पर दिक्कत का हवाला दिया। जिस पर मंत्री जी ने निजी सचिव को डिटेल नोट करने के लिए कहा। सचिव को डिटेल नोट करने के समय कुछ शंका हुई। जिसके बाद पड़ताल करने पर पता चला कि इस नाम का कोई व्यक्ति उपमुख्यमंत्री का संबंधी नहीं है।

इस घटना के बाद राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए। हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद हजरतगंज पुलिस ने गुरुवार की दोपहर एटा के चकरी हाउस से राजेश गुप्ता और पैसे देने वाले सुशील सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।