प्रभुनाथ शुक्ला
भदोही, 16 जुलाई। सीबीएसई बोर्ड के तरफ़ से घोषित हुए नतीजों में बीपीएमजी के टॉप टेन में आने वाले छात्र- छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया है। विद्यालय राज मौर्य ने 95 फीसदी से अधिक अंक हासिल कर टॉप किया है।
भदोही जिले के सुरियावां नगर स्थित बीपीएमजी पब्लिक स्कूल की तरफ़ से जारी सूचना में बताया गया है कि टॉप टेन में आने वाले छात्र- छात्रों में आस्था 94, दिव्या मिश्र 92.6, दिव्या शुक्ला 91.6, शिवा सेठ 90.8, याशी पाठक 90.6, आंशिका सिंह 89.2, पवन 89.8, दिव्या उपाध्याय 87.6 और प्रिया उपाध्याय ने 85.2 फीसदी अंक हासिल किया है। विद्यालय प्रबंधक विनय चौरसिया ने सभी सफलता के लिए धन्यवाद दिया है।
इसके अलावा शिवांक रंजन पाल दूसरे विद्यालय के छात्र हैं उन्होंने भी 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किया हैं। उनके पिता श्रवण कुमार पाल शिक्षक हैं। वह गहोरवा के रहने वाले हैं। शिवांक ने अँग्रेजी में 94 और बायोलाजी में 96 फीसदी अंक हासिल किया है।