कोरोना के कारण उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में स्नातक (Graduation) और परा स्नातक ( Post Graduation) की परीक्षाएं पूरी नहीं हो पाई थी। अब उत्तर सरकार ने इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है। आज उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया की अंतिम साल या अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं सिर्फ करवाई जाएंगी। बाकि सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। बाकि परीक्षाएं सभी विश्वविद्यालयों को 30 सितम्बर तक समपन्न कराने का आदेश जारी किया गया है। वहीं स्नातक के परिणाम 15 अक्टूबर को और स्नातकोत्तर का परिणाम 31 अक्टूबर तक जारी कर दिया जाएगा।
जुलाई में कुछ विश्वविद्यालयों ने परीक्षा कराने की कोशिश किया था। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण परीक्षाएं पूरी नहीं कराई जा सकी।