ANI

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को हुई मीटिंग में कोरोना के संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में जनता को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार की कार्यवाही को जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनपद गाजियाबाद तथा बागपत में सर्विलांस टीम की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं।

आकाशीय बिजली के लिए भी कार्ययोजना तैयार करेगी सरकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली से होने वाली जनहानि को न्यूनतम करने के लिए शीघ्र एक कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘5 जुलाई से प्रारम्भ होने वाले खाद्यान्न वितरण अभियान को सुचारु ढंग से संचालित करने के लिए सभी प्रबन्ध समय से पूरे कर लिए जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि खाद्यान्न वितरण कार्य में कहीं भी घटतौली अथवा अन्य कोई अनियमितता न होने पाए।’

कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए उन्होंने कहा कि इसे नियंत्रित करने तथा मृत्यु की दर को कम करने में सर्विलांस टीम की बड़ी भूमिका होती है। सर्विलांस टीम द्वारा पूरी सक्रियता से सर्विलांस का कार्य किया जाए। समय पर मरीज को अस्पताल पहुंचाने से इलाज करके रोगी की जान बचाई जा सकती है।

कहीं भी पब्लिक गैदरिंग ना हो

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जनपद गाजियाबाद में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के विशेष प्रयास करते हुए कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु सभी कदम उठाए जाएं। उन्होंने गाजियाबाद में स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कैंप करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही पुलिस को कहा है कि प्रभावी पेट्रोलिंग का कार्य जारी रखा जाए। कहीं भी पब्लिक गैदरिंग न हो। कन्टेनमेंट जोन में पूरी सख्ती बरती जाए। कन्टेनमेंट जोन में लोगों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।

ANI

‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ का पालन हो

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ के नियम का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित व प्रोत्साहित किया जाए। समस्त सरकारी एवं निजी संस्थाओं में कोविड हेल्प डेस्क का सुचारु संचालन किया जाए। कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए हर स्तर पर सतर्क व सावधान रहना आवश्यक है। अनलाॅक-2 के दौरान संचालित विभिन्न गतिविधियों में संक्रमण से सुरक्षा संबंधी प्रोटोकाॅल का कड़ाई से पालन कराया जाए। जनपदों में तैनात नोडल अधिकारियों से नियमित फीडबैक प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इन अधिकारियों से कोविड तथा नाॅन कोविड अस्पतालों के संबंध में फीडबैक लिया जाए तथा सुझावों पर तत्काल निर्णय लेते हुए जरूरी कार्यवाही की जाए।