राजस्थान के कोटा से लौटे छात्रों से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं। योगी सरकार सबसे पहले राजस्थान के कोटा में फंसे हज़ारों बच्चों को बसों के जरिये वापिस लाई थी। सबसे पहले पहल करते हुए राज्य सरकार ने लगभग 300 बसें इन छात्रों को लेने के लिए भेजी थी और इन बसों के जरिए ही छात्र अपने-अपने घरों में लौटे थे।
कोटा से लौटे हुए छात्रों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी… https://t.co/SFVpQmlBsS
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 28, 2020
हरियाणा और कोटा से लोगों को वापिस लाने के बाद अब योगी सरकार राज्य के अंदर फंसे छात्रों को उनके घर भिजवाने की तैयारी में है। वो छात्र जो प्रयागराज में पढ़ाई करने के लिए गए थे और लोकडाउन में वहां फंस गए हैं उन्हें उनके गृह जनपद भिजवाने के लिए आदेश दिया है।
बताया जा रहा है कि लगभग दस हज़ार छात्र ऐसे हैं जिन्हें 300 बसों के माध्यम से उनके गृह जनपद तक पहुचाया जाएगा। ये बसें पहले चरण में सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर और चित्रकूट तक चलेंगी। इसके बाद इन्हीं बसों के माध्यम से दूसरे छात्रों को भी भेजा जाएगा