शांभवी शुक्ला

गाज़ीपुर।जिले में तीन तीन हत्याओं और लूट की वारदात को अंजाम देने वाला कुख्यात अपराधी शिवा बिंद ने आत्मसमर्पण कर दिया है।शुक्रवार की शाम उसने गैंग्स्टर न्यायालय में आत्मसमर्पण किया।

एसपी गोपीनाथ सोनी ने जानकारी दी कि शिवा पर 50 हज़ार का इनाम था, और इसे बढ़ाकर दुगुना करने के लिए प्रशासन से बात चल रही थी।

उन्होंने बताया कि पूर्वांचल के में उस पर हत्या एवं लूट के कई मामले दर्ज हैं। वाराणसी, नंदगंज और कोतवाली के कई थानों में उस पर अपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

आपको बता दें कि करीब डेढ़ साल से पुलिस को इसकी तलाश कर रही थी।जिले के रजदेपुर देहाती क्षेत्र निवासी शिवा पर गैंगस्टर की कार्यवाही भी हो चुकी है। उसने पुलिस से छिपते हुए गैंगस्टर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया।इसके बाद अदालत ने उसे न्यायिक अभिरक्षा के लिए जेल में भेज दिया।

2013 में नंदगंज थाना अंतर्गत एक सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर हत्या और आभूषण लूटने का मामला दर्ज है। 2015 में वहीं के ही एक दूसरे सराफा व्यापारी की हत्या कर लूट का मामला दर्ज। 2016 में शहर के यूको बैंक के पास हुई हत्या में भी इसका जिक्र आया था।