प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुख्यात बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों की फायरिंग में 8 जवान शहीद हो गए हैं वहीं 7 पुलिस जवान भी घायल हो गए हैं। 307 केस के आरोपी विकास दुबे को गिरफ्तार पकड़ने जब पुलिस कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव पहुंची तो छत के ऊपर से बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बदमाशों ने जेसीबी से रास्ता से रोक दिया था जिसके कारण जवान नहीं निकल पाए। बताया जा रहा है कि बदमाशों को सारी जानकारी थी कि कितने पुलिस जवान आ रहें हैं। पुलिस के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि बदमाशों ने रात के मौके का फायदा उठाया। फिलहाल पूरे कानपुर पर की घेराबंदी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने कहा कि बदमाशों को छोड़ा नहीं जाएगा। इस पूरे मामले में STF को भी लगाया गया है। IG/STF मौके पर पहुंच रहे हैं। कानपुर STF पहले से ही कार्यरत है। इन पर बहुत बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह उसी ऑपरेशन के सिलसिले में जारी है जिसके लिए हमारी टीम पहले वहां गई थी।”

आठ पुलिस जवान शहीद

वेंद्र कुमार मिश्र, सीओ बिल्हौर

महेश यादव, एसओ शिवराजपुर

अनूप कुमार, चौकी इंचार्ज मंधना

नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर

सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर

राहुल ,कांस्टेबल बिठूर

जितेंद्र, कांस्टेबल बिठूर

बबलू कांस्टेबल बिठूर