उत्तर प्रदेश में एक बार फिर लाकडाउन की घोषणा कर दिया गया है। यह लाकडाउन 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक रहेगा।
कुछ महत्वपूर्ण नियम
इस दौरान पूरे प्रदेश में सभी कार्यालय,सभी ग्रामीण हाट,बाजार,गल्ला मंडी व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि बन रहेंगे।
स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े लोगों पर यह पाबन्दी नहीं रहेगी।
रेलवे के आवागमन पर भी छूट रहेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य परिवहन की बसें उपलब्ध रहेंगी। लेकिन अन्य जगहों पर सरकारी बसें नहीं चलेंगी। राष्ट्रीय और राज्य राज मार्ग मालवाहक वाहनों के लिए खुले रहेंगे। साथ ही ढाबे और पेट्रोल पंप भी इस खोले रखने के आदेश हैं।