कानपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे को यूपी पुलिस जब मध्यप्रदेश के उज्जैन से यूपी के कानपुर ला रही थी, तभी काफिले का एक वाहन बीच में रास्ते पलट गया।

न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के काफिले का एक वाहन रास्ते में पलट गया, जो मध्य प्रदेश से कानपुर के लिए VikasDubey को वापस ला रहा थी।