कोरोना के कारण मार्च से बंद चल रही है वैष्णों देवी की यात्रा आज से फिर शुरु हो गई है। करीब 5 महीने बाद शुरु हुई इस यात्रा के नियम पहले से काफी कुछ बदल चुके हैं।
श्राइन बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार पहले की अपेक्षा अब सिर्फ 2000 हजार श्रद्धालु ही एक दिन में दर्शन कर सकेंगे। जिसमें 1900 जहां जम्मू-कश्मीर के श्रद्धालु होंगे वहीं बाहर के सिर्फ 100 श्रद्धालुओं को अनुमति होगी।
श्रद्धालु को दर्शन की अनुमति आनलाइन आवदेन के जरिए होगा। आफ लाइन प्रक्रिया अभी तक नहीं शुरु हुई है। श्राइन बोर्ड आने वाले दिनों में 5000 श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दे सकता है।
कोरोना संक्रमण के कारण श्राइन बोर्ड की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि 10 साल की उम्र से कम बच्चें,गर्भवती महिलाएं और 60 से अधिक उम्र के बच्चों को यात्रा से बचने की हिदायत दी गई है।