ट्विटर

शांभवी शुक्ला

वाराणसी में देव दीपावली के दौरान गंगा की छठा पूरी दुनिया ने देखी।उसके एक सप्ताह के भीतर गंगा में नाव पलटने के हादसे से नगरवासी खौफजदा हैं।रविवार की शाम भदैनी और जानकी घाट के बीच एक नाव पलट गई।इस दौरान नाव में कुल 9 लोग सवार थे।जिसमें से 7 को बाहर निकाल लिया गया है और 2 लोग अभी भी लापता हैं।

घटना के दौरान गंगा घाट पर मौजूद लोगों ने बताया कि नाव पर सवार लोग सेल्फी लेने के लिए नाव के किनारे पहुंच गए,तभी अचानक से नाव पलट गई।यह घटना नदी के बीच में हुई जहां पानी गहरा था।घटना के तुरंत बाद आस पास मौजूद कई नाविक नदी के बीच में पहुंचे और 7 लोगों को बाहर निकाल लिया।जबकि दो लोग अभी तक लापता हैं।

आपको बता दें कि ठंड के मौसम में मीठी धूप और साइबेरियन पक्षी की चहल कदमी देखने के लिए घाटों पर खासा भीड़ रहती है।इस दौरान लोग नाव से गंगा के दूसरे ओर भी जाते हैं और रेत पर आनंद लेते हैं।ऐसे में इस तरह की घटनाएं लोगों में भय उत्पन्न करती हैं।