पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प दौरान एक सिख की पिटाई और पगड़ी उतारने का मामला गर्माया हुआ है। बीजेपी ने इसे 46 साल के भटिंडा निवासी बलविंदर सिंह का अपमान बताया। पार्टी ने कहा कि पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। वहीं मामला बढ़ता देख बंगाल पुलिस ने भी सफाई करते हुए कहा कि उसकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी।
बंगाल पुलिस का कहना है कि बलविंदर से पिस्टल छीनने के दौरान पगड़ी अपने आप गिर गई। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर यह विडियो दिनभर सुर्खियों में कहा। कई बीजेपी नेताओं ने ट्वीट करते हुए नाराजगी जताई। यहां तक कि क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘कृपया इस मामले में दखल दें। ऐसा नहीं होना चाहिए।’