स्रोत : ANI

भारतीय जनता पार्टी के नेता गौतम गंभीर ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल पर शायराना अंदाज में हमला बोला है कि “चेहरे पर अपने एक झूठा यकीन है! दिल्ली के पैसों से विज्ञापन का शौकीन है!!
बूझो तो जाने!”


गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली में 6 साल से ऐसी सरकार है जो सिर्फ दूसरों पर निशाने तानती रहती है कि ये एमसीडी की गलती है, केंद्र सरकार की गलती है। 6 साल से यह विज्ञापन के सीएम है। दिल्ली सरकार के पास लॉकडाउन में मानसून की तैयारी का अच्छा मौका था।

इससे पहले भी गंभीर ने दिल्ली की सड़कों पर जलजमाव को लेकर केजरीवाल सरकार पर हमला बोला था। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जलमग्न सड़कों की तस्वीर शेयर करते हुए गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, ”सुना है लंदन-पैरिस जैसी सड़कों पर दिल्ली सरकार ‘Rain Water Harvesting” की योजना चला रही है! इसका विज्ञापन देखने को कब मिलेगा मुख्यमंत्री जी?”