वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कोविड-19 के लिए जारी किये गए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की आखिरी किस्त का एलान किया। प्रवासी मजदूरों के बारे में सवाल पर उन्होंने कहा विपक्षी पार्टी इस पर राजनीति ना करें।

शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सड़क पर बैठकर मजदूरों से बात की थी। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी वो फोटो वायरल होने लगी। इसपर जब कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री से सवाल पूछे गए तो उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि वह इसपर इसपर जिम्मेदाराना व्यवहार करें।

उन्होंने आगे कहा, ‘यह कोई सड़क बैठकर बात करने का समय नहीं है। प्रवासी मजदूरों के विषय में किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। अगर उन्हें इतनी ही चिंता थी तो उन्होंने अपने राज्यों में प्रवासी श्रमिकों के लिए अधिक ट्रेन की मांग क्यों नहीं की?’

निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘वह हमारे लिए ड्रामेबाज़ शब्द का प्रयोग करते हैं। तो वो क्या हैं? वो अभी क्या कर रहे हैं? वह केवल प्रवासी मजदूरों का समय बर्बाद कर रहे हैं। वो बैठ क्यों रहे हैं, उन्हें साथ में पैदल चलना चाहिए। यह ड्रामेबाजी है। इतने सारे राज्यों के साथ हम सहयोग कर रहे हैं।’