प्रतीकात्मक तस्वीर

शशांक पांडेय।

कोटा से छात्रों की घर-वापसी के बाद योगी सरकार अब अन्य राज्यों में 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा कर चुके मजदूरों एवं कामगारों को चरणबद्ध तरीके से वपिस लाने पर विचार कर रही है।

गत शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने अपने अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने एक सूची भी तैयार करने का आदेश दिया है जिसमें अन्य राज्यों में काम करने वाले मजदूरों का पूरा ब्यौरा एवं जानकारी भी हो।
ऐसे लोंगो की टेस्टिंग एवं स्क्रीनिंग कराते हुए प्रदेश की सीमा तक अन्य प्रदेश सरकारों के द्वारा लाने के बाद बसों के जरिए उनके गृह जिलों में भेजा जाएगा।