कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नौकरी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर एक फिर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार की नीतियों को लेकर कटाक्ष किया। एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने लिखा, “मोदी सरकार की सोच- ‘मिनिमम गवर्नमेंट मैक्सीमम प्राइवेटाइजेशन’ पर आधारित है।

राहुल गांधी ने कोरोनावायरस को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि कोविड तो बस बहाना है, सरकारी दफ़्तरों को स्थायी ‘स्टाफ़-मुक्त’ बनाना है, युवा का भविष्य चुराना है, ‘मित्रों’ को आगे बढ़ाना है।”

किस रिपोर्ट पर मोदी सरकार को लेकर किया कमेंट

जिस मीडिया रिपोर्ट का राहुल गांधी ने हवाला दिया है उसमें लिखा है कि कोरोना महामारी के चलते केंद्रीय सरकार ने हालातों से निपटने के लिए खर्च में कटौती शुरू की है। इसके तहत मंत्रालय के विभागों संवैधानिक संस्थाओं और संस्थानों में नए पद सृजन पर रोक लगा दी है। वही ऐसे पदों पर भर्ती तत्काल रोकने के लिए कहा गया है जो अभी तक भरे नहीं गए है।

Leave a Reply