रेल राज्यमंत्री भारत सरकार

कोरोना के कारण देश भर में कई प्रतियोगी परीक्षाएं नहीं हो पा रही थी। जिसमें SSC,रेलवे प्रमुख थे। लेकिन इस बीच रेल राज्यमंत्री सुरेश सी आंगड़ी ने बड़ी घोषणा किया है उन्होंने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि रेलवे 15 दिसम्बर से प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करवाने जा रहा है। रेल राज्य मंत्री ने विडियो साझा करते हुए लिखा,”तीन श्रेणियों के भर्ती प्रक्रिया के लिये पूर्व में मांगे गए आवेदनों की जाँच पूर्ण, कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर भारतीय रेलवे के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं का आयोजन आगामी 15 दिसंबर से।”

इस घोषणा के बाद छात्रों के एक बड़े वर्ग में खुशी और उत्साह देखा जा सकता है।