स्रोत: अमर उजाला

कोरोना वायरस के दोबारा अटैक ने न्यूजीलैंड के आम चुनाव को भी प्रभावित कर दिया है। कोरोना वायरस की वजह से 19 सितंबर को न्यूजीलैंड में होने वाले आम चुनाव को चार सप्ताह के लिए टाल दिया गया है। प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने सोमवार को कोरोना वायरस के मामलों में भारी वृद्धि के बीच आम चुनाव में 4 सप्ताह की देरी की घोषणा की। यह चुनाव 19 सितंबर को होने वाला था।

न्यूजीलैंज की प्रधानमंत्री और लेबर पार्टी की जेसिंडा अर्डर्न ने ऐलान किया कि अब यह आम चुनाव 17 अक्टूबर को होंगे। फैसले के ऐलान के दौरान अर्डर्न ने कहा कि चुनाव अवधि के दौरान कोविद -19 संक्रमण का फिर से उभरना चिंता का कारण है।

कोरोना से लड़ाई में न्यूजीलैंड काफी सतर्क नजर आया। इसकी वजह से ही 102 दिनों तक वहां कोरोना कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ था और कोरोना के लगभग सारे मरीज भी रीकवर हो गए थे। लेकिन फिर नए 49 मरीज सामने आए और अब देश के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में लॉकडाउन लगाना पड़ा। करीब 50 लाख की जनसंख्या वाले न्यूजीलैंड में कुल 1,622 कोरोना केस सामने आए। इसमें से सिर्फ 22 ने जान गंवाई थी।