लॉकडाउन की वजह से करीब दो महीने से बंद पड़ी घरेलू विमान सेवाओं को आज से शुरू कर दिया गया है। लेकिन कई फ्लाइट ऐसी थी जिन्हें रद्द कर दिया गया। विमान के रद्द होने का पता यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही चला जिसके बाद सभी को वापिस लौटना पड़ा।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार कई फ्लाइट्स रद्द कर दी गई। कुछ फ्लाइट्स का वक्त 10 से 12 घंटे तक पीछे किया जा चुका है। दिल्ली हवाई अड्डे पर ऐसे कई यात्री मौजूद थे जिन्हें एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद पता चला कि उनकी उड़ान रद्द हो गई है।
25 मई से ये हवाई सेवाएं बहाल करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन पहले ही दिन कई ऐसी फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टेक ऑफ और लैंड करने वाली लगभग 80 उड़ानों को पहले दिन ही रद्द कर दिया गया है।
Around 80 arrival/departure flights from Delhi’s IGI airport have been cancelled.Earlier flight schedule was made for all airports incl West Bengal (flight operations from 28May), Maharashtra (25 takeoffs&25landings every day)&Chennai (incoming passenger flights restricted to 25) pic.twitter.com/97po3Nj3AV
— ANI (@ANI) May 25, 2020
वंदे भारत मिशन के तहत 146 यात्रियों वाली फ्लाइट बिहार के गया एयरपोर्ट पर पहुँच गयी है। यह क़तर के दोहा से चली थी।
#VandeBharatMission: A special flight with 146 passengers onboard that took off from Doha, Qatar landed at Gaya Airport, Bihar today. pic.twitter.com/GV2lLhkfkM
— ANI (@ANI) May 25, 2020